Home / Odisha / संबलपुर में शाम होते ही महिला पुलिस कांस्टेबल के घर सजने लगती है महफिल
टाउन थाना के बाहर विरोध प्रदर्शन करते देउलबंध के गुस्साए लोग.

संबलपुर में शाम होते ही महिला पुलिस कांस्टेबल के घर सजने लगती है महफिल

  • मुहल्ले के लोगों ने लगाया देहव्यापार का आरोप

  • टाउन थाने का किया घेराव, आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

टाउन थाना के बाहर विरोध प्रदर्शन करते देउलबंध के गुस्साए लोग.

राजेश बिभार, संबलपुर

संबलपुर शहर में कानून-व्यवस्था की हालत इस कदर खराब हो गई है कि अब पुलिस विभाग में तैनात लोग भी खुलकर असमाजिक क्रियाकलापों को अंजाम देने लगे हैं. शहर में चोरी, डकैती, छिनतई, बलात्कार, हत्या एवं राहजनी अब आमबात हो चली है. पुलिस की निष्क्रियता के कारण अपराधियों का हौसला बुलंद हैं और वे खुलेआम अपनी हरकतों  को अंजाम देने मे लगे हुए हैं. इस अव्यवस्थता के माहौल में पुलिस विभाग के लोग भी अपने आप को पीछे नहीं छोड़ना चाहते. यदि लोगों की मानें तो वे भी कानून को दरकिनार करते हुए असमाजिक क्रियाकलापों में लिप्त पाए जा रहे हैं.

ऐसा ही एक मामला शहर के व्यस्तम इलाकों में से एक मोदीपाड़ा के देउलबंध मुहल्ले में देखने को मिला है. वहां पर एक महिला पुलिस कांस्टेबल के मकान में शाम होते ही सूरों की महफिल सजने लगती है. जैसे-जैसे रात गहरी होती जाती है, मकान में ग्र्राहको की भीड़ भी गहरी होती जाती है. जिसके बाद वहां पर से सूरापान के साथ-साथ मनोरंजन की हर वह सामग्री उपलब्ध करायी जाने लगती है, जो सभ्य समाज के सहन से परे है. बीती रात जब उस महिला कांस्टेबल के मकान में एय्याशी का दौर पूरे शबाब पर चल रहा था, तब मुहल्ले के लोगों ने एकजुट होकर विरोध करना आरंभ कर दिया. इस दौरान महिला पुलिस का पति घर से बाहर निकला और मुहल्ले के लोगों के साथ बुरा बर्ताव करने लगा.

उसके इस रवैए ने मुहल्ले के लोगों के गुस्से को और भड़का दिया. देखते ही देखते देर रात मुहल्ले के सैकड़ों लोगों ने टाउन थाने का रूख किया और पूरे थाने का घेराव कर दिया. जब पुलिस की ओर से से कार्रवाई का आश्वासन दिया गया तो लोगों का गुस्सा शांत हुआ और उन्होंने फिलहाल के लिए अपना आंदोलन स्थगित कर दिया. मुहल्ले के लोगों का कहना था कि काफी अर्से से उस महिला पुलिस कांस्टेबल के घर पर शराब एवं देहव्यापार का नंगा नाच चल रहा है. उन्होंने कई बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी और उस महिला पुलिस कांस्टेबल एवं उसके पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इसके बावजूद पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई करना उचित नहीं समझा, जिसका फायदा उस महिला पुलिस कांस्टेबल और उसके पति ने उठाया और अपने इस काले कारनामें को लगातार परवान चढ़ाते गए. जब मामला असहनीय हो गया तो मुहल्ले के लोगों ने स्वयं मोर्चा खोला और इस काले धंधे के खिलाफ आवाज बुलंद की, किन्तु काले कारनामें का अंजाम देनेवाले पति-पत्नी का यह रास नहीं आया और उन्होंने मुहल्ले के लोगो के साथ बदतमीजी आरंभ कर दिया.

इसके बाद यह मामला टाउन थाने की दहलीज तक पहुंच गया है. टाउन थाना प्रभारी रमेशचंद्र दोरा ने पत्रकारों को बताया कि मुहल्ले के लोगों की शिकायतों को गंभीरता से लिया गया है. पुलिस इस मामले की सिरे से जांच कर रही है. यदि जांच में महिला पुलिस कांस्टेबल एवं उसके पति को दोषी पाया गया तो निश्चित तौरपर कार्रवाई की जाएगी. खबर लिखे जानेतक मामले की जांच जारी थी.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा और तीन स्थानों पर नए डॉपलर रडार के साथ मौसम की भविष्यवाणी को बढ़ाएगा

भुवनेश्वर। ओडिशा को तीन और अतिरिक्त डॉपलर रडार मिलने वाले हैं। इसका उद्देश्य मौसम पूर्वानुमान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *