
संबलपुर. पुटीबंध इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में एक नवविवाहिता की मौत की खबर है. मृत महिला का नाम अर्चना सानबड़ बताया गया है. मामले की खबर पाकर धनुपाली पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका की लाश का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए बुर्ला भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. खबर लिखे जानेतक पुलिस की कार्रवाई जारी थी, तथा मामले पर संशय बना हुआ था. इस घटना को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं आरंभ हो गई है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
