-
विमसार में तीन एवं कोविद सेंटर में तीन मरीजों की मौत
-
डीएम ने क्वारेंटाइन किए गए लोगों की सूध लिया
संबलपुर. सामूहिक संक्रमण का दंश झेल रहे संबलपुर जिला में शनिवार को और 154 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. सभी संक्रमितों को बेहतर इलाज के लिए कोविद सेंटर स्थानांतरित किया गया है. इस बीच खबर आ रही है कि वीर सुरेन्द्र साय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च में तीन तथा कोविद सेंटर संबलपुर में तीन-तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. जिला प्रशासन की ओर से विधिवत तरीके से उन मरीजों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.
इधर, डीएम शुभम सक्सेना ने शहर के महाबीरपाड़ा, धनुपाली-भवानीफील्ड, बड़ाबाजार, बंगालीपाड़ा, अग्रेसन भवन एवं फार्मरोड इलाके का दौरान कर क्वारेंटाइन किए गए लोगों को मिल रही सुविधा एवं सहूलियतों का जायजा लिया. इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अनिरूद्ध प्रधान समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे.