-
शिखरचण्डी पहाड़ी पर लगभग 1,500 फलदार पौधे रोपे
-
कोरोना महामारी में समाज और युवाओं को दिया एक सकारात्मक संदेश
अशोक पाण्डेय, भुवनेश्वर
कोरोना महामारी में समाज और युवाओं को एक सकारात्मक संदेश देते हुए समाजसेवी व उद्योगपति गजानन्द शर्मा ने अपना जन्मदिन पर्यावरण के प्रति समर्पित कर दिया. 17 सितंबर को एक तरफ जहां पूरा देश अपने यशस्वी प्रधानमंत्री तथा सदी के महानायक नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन अपने-अपने ढंग से मनाया, वहीं भुवनेश्वर के एक निःस्वार्थ समाजसेवी युवा उद्योगपति गजानन्द शर्मा ने भी 17 सितंबर को शिखरचण्डी पहाड़ी पर अपने 60वें जन्मदिन पर भारत के प्रधानमंत्री की एक महात्वाकांक्षी योजना संकल्पपर्व 2020 के तहत कुल लगभग 1,500 फलदार पौधों को रोपने के चरण को पूरा किया. गौरतलब है कि गजानन्द शर्मा पटिया भुवनेश्वर लिंगराज ग्रेनाईट्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हैं, जो अपने सामाजिक दावित्व के तहत पिछले लगभग दो दशकों से अनेकानेक सामाजिक कल्याण से लेकर आध्यात्मिक कार्य आदि करते रहते हैं. फ्रेण्डंस आफ ट्राइबल सोसाइटी तथा एकल अभियान के सक्रिय सहयोगी गजानन्द शर्मा ने अपने 60वें जन्मदिन पर यह बताया कि वे अपने 60वें जन्मदिन को यादगार बनाना चाहते थे,
जिससे कि आनेवाले दिनों में लोग उन्हें अच्छे कामों के लिए याद रखें. इसके लिए उन्होंने यह योजना 06 महीने पूर्व बनाई. उनके अनुसार, उनके जन्मदिन का महत्त्व इस वर्ष इस लिए बढ़ गया है कि इस वर्ष 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा भी था और भारत के माननीय प्रधानमंत्रीजी का जन्मदिन भी. उन्होंने कहा कि आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी कहते थे ‘ वसंत आता नहीं, ले आया जाता है.’ इसी सिद्धांत को अपनाकर उन्होंने पिछले लगभग 06 महीनों से अपने मांर्निंग वॉक टीम के साथ मिलकर पटिया शिखरचण्डी पहाड़ी पर प्रतिदिन सुबह में टहलने के लिए जाते रहे और वहां के बन्दरों से लेकर आवारा पशुओं आदि को भोजन देते रहे. उन्होंने बताया कि शिखरचण्डी पहाड़ी पर ही उन्होंने आज अपने जन्मदिन पर अच्छी क्वालिटी के आम, अमरुद, चीकू, कटहल आदि के कुल 1500 फलदार पौधों को रोपा, जिसमें उनके मॉर्निंग वॉक के साथियों जैसे प्रोफेसर हरेकृष्ण सतपथी, कुलपति, कीस डीम्ड विश्वविद्यालय, संत बाबा जीवन शाहा चेयरमैन शाहा चेरिटेबलु ट्रस्ट, कमल चौधरी, एसएन मिश्रा, किन्नर साधना मिश्रा आदि ने भी सहयोग दिया.