-
50 अधिकारियों के साथ पांच प्लाटून सशस्त्र जवान सड़कों पर उतरे
-
कोरोना नियमों की अनदेखी पर होगी कड़ी कार्रवाई
भुवनेश्वर. कोरोना समीक्षा बैठक में बुधवार को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के असंतुष्टि जताने के बाद गुरुवार को ट्विट सिटी में प्रशासन सख्त हो गया है. मुख्यमंत्री ट्विन सिटी में कोरोना नियमों के अनुपालन को लेकर नाखुश थे. उन्होंने डीजीपी को उचित कदम उठाने के लिए कहा था. इसके अगले दिन ही गुरुवार को एक बैठक के बाद दोनों शहरों, कटक भुवनेश्वर में 50 पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ पांच प्लाटून सशस्त्र पुलिस बल को सड़कों पर उतार दिया गया, ताकि कोविद नियमों की अनदेखी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा सके.
आज सुबह से ही शहर के विभिन्न महत्वपूर्ण चौराहों और बाजारों में कोविद नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए प्रशासन मुश्तैद दिया. कल्पना, राजमहल, मार्केट बिल्डिंग, यूनिट एक, हाईवे आदि मार्गों पर पुलिस कोरोना नियमों को तोड़ने वालों पर आज सुबह से ही कार्रवाई करती दिखी. इसी तरह से कटक में भी पुलिस अधिकारी व जवान सुबह से सड़कों पर उतर गये थे. बाजारों में घूम-घूमकर लोगों को कोविद-19 नियमों का सख्ती से पालने करने को कहा. नियम की अनदेखी पाये जाने पर कार्रवाइयां पुलिस जवानों ने की.