-
केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने शोक व्यक्त किया
भुवनेश्वर. असम कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी तथा वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक साहू नहीं रहे. कटक के पीठापुर स्थित उनके आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली. वे 68 साल के थे. पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि लंबे समय से वह अस्वस्थ थे और उस कारण उनकी मौत हो गई है. 1973 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर करने के बाद वह भारतीय पुलिस सेवा में चयनित हुए तथा असम कैडर में कार्य किया. वहां वह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी संभाला. सामाजिक कामों में रुचि होने के कारण वह आईपीएस की नौकरी से स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति ले लिया था. ओडिशा में आकर वह हिन्दू जागरण सामुख्य के प्रदेश अध्यक्ष रहे. स्वामी लक्ष्मणानंद सरस्वती हत्या के बाद उन्होंने इसके खिलाफ आंदोलन चलाया. बाद में वह भाजपा में शामिल हो गये. वह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता तथा प्रदेश उपाध्यक्ष रहे. उन्होंने 2009 में कंधमाल लोकसभा सीट से तथा 2014 में पुरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा. उनके निधन से राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र के लोगों में शोक व्याप्त है.
भाजपा नेता अशोक साहू के निधन पर केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने गहरा शोक व्यक्त किया है. प्रधान ने ट्वीट कर कहा कि पार्टी के लंबे समय के कार्यकर्ता तथा पूर्व आईपीएस अधिकारी अशोक साहू के निधन के समाचार सुनकर वह दुःखी हैं. साहू ने स्वैच्छिक रुप से नौकरी से सेवानिवृत्ति लेकर ओडिशा मे विभिन्न सांस्कृतिक व सामाजिक संगठनों के साथ जुड़कर कार्य किया. उन्होंने कहा कि शोक संतप्त परिवार के लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की सदगति की कामना करता हूं.