-
विधायकों के साथ साथ उनके ड्राइवर, सुरक्षाकर्मी, विधानसभा कर्मचारियों का होगा परीक्षण
भुवनेश्वर. 29 सितंबर को ओडिशा विधानसभा के मानसून सत्र प्रारंभ होने से पूर्व समस्त विधायकों का कोरोना परीक्षण करवाया जाएगा. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) व कैपिटल अस्पताल प्रबंधन को पत्र लिखकर इस बारे में आवश्यक तैयारी करने के लिए कहा गया है. विधानसभा सचिवालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आगामी 27 व 28 को विधानसभा परिसर में विशेष कैंप कर विधायक, उनके वाहन चालक, उनके व्यक्तिगत सुरक्षा अधिकारी, विधानसभा सचिव व विधानसभा कर्मचारियों की आरटीपीसीआ परीक्षण किया जाएगा. मुख्यमंत्री से लेकर समस्त मंत्री तथा विपक्ष के नेता तक के परीक्षण होगा. इसी तरह चार अक्टूबर को फिर से परीक्षण होगा. सत्र के बीच में यदि किसी को अस्वाभविक अनुभव होता है, तो उनका एंटिजेन टेस्ट करवाया जा सकता है. उल्लेखनीय है कि आगामी 29 सितंबर से ओडिशा विधानसभा का मानसून सत्र प्रारंभ होगा. यह सत्र आठ अक्टूबर तक चलेगा. 16वें विधानसभा के चौथे सत्र में कुल 8 कार्य दिवस रहेंगे. इसमें से 7 सरकारी तथा एक गैर सरकारी कार्य दिवस होगा. दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर अवकाश रहेगा. शनिवार व रविवार को विधानसभा की बैठकें चलेंगी. विधानसभा सचिवालय की ओर से इस संबंध में आधिकारिक विज्ञप्ति 13 सितंबर को प्रकाशित कर दी गई थी.