-
देश को ऐसे जांबाज पुलिस अधिकारी की है जरूरत : वर्मा
-
कटक में लॉकडाउन एवं शटडाउन के दौरान बढ़कर किया सेवा कार्य
कटक. सैल्यूट तिरंगा राष्ट्रीय संगठन ओडिशा प्रदेश द्वारा मरकटनगर थाना प्रभारी रवींद्र नाथ मेहर को कोविद-19 के दौरान बेहतर सेवा कार्य के लिए सम्मानित किया. मरकटनगर थाना प्रभारी रवींद्र नाथ मेहर ने लॉकडाउन एवं शटडाउन के दौरान सीडीए इलाका के आसपास के झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों की बढ़कर सेवा कार्य किया एवं लॉकडाउन शटडाउन के दौरान खाने-पीने की उचित व्यवस्था खुद खड़े होकर किया. शहर के कई सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर हाथ बटाते हुए लॉकडाउन एवं शटडाउन के दौरान किसी गरीब मजदूर एवं झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की कठिनाई ना हो उसका पूरा पूरा ध्यान रखा.
उनके इस कार्य को देखते हुए सैल्यूट तिरंगा के प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार शैलेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को मरकटनगर थाना में जाकर संस्था के महासचिव कमल सिकारिया, उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, एवं कार्यकारी सचिव प्रकाश अग्रवाल उर्फ छोटू ने पुष्प गुच्छ, सौल एवं तिरंगा दुपट्टा देकर सम्मानित किया और कहा कि आप जैसे नेक दिल इंसान एवं समाजसेवी के साथ-साथ पुलिस अधिकारी के रूप में देश को जरूरत है. थाना प्रभारी रवींद्र नाथ मेहर ने भी भारतवर्ष में सैल्यूट तिरंगा द्वारा किए जा रहे हैं कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि देश के सैनिकों एवं पुलिस प्रशासन के प्रति सैल्यूट तिरंगा सदैव सम्मानजनक कार्यक्रम करता आ रहा है. महासचिव कमल सिकारिया ने सैल्यूट तिरंगा द्वारा देशभर में किए जा रहे हैं कार्यक्रमों की जानकारी आईआईसी रवींद्र नाथ मेहर को दी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
