-
ओडिशा द्रव्य व सेवा कर में संशोधन प्रस्ताव को मंजूरी
भुवनेश्वर. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में राज्य की कैबिनेट की बैठक में कुछ महत्वूर्ण फैसले लिये गये हैं. वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के जरिये इस बैठक का आयोजन किया गया था. इस बारे में जानकारी देते हुए राज्य के मुख्य सचिव असित त्रिपाठी ने बताया कि बालेश्वर जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-16 में वाया वालियापाल, पंतेई व जलेश्वर होकर पश्चिम बंगाल की सीमा पर सुवर्णरेखा नदी पर एक उच्चस्तरीय पुल के निर्माण को मंजूरी प्रदान की गयी है.
कैबिनेट बैठक में सर्वनिम्न निविदा को कार्य प्रारंभ करने के लिए अनुमोदन किया गया है. प्रस्तावित पुल बालेश्वर जिले के बालियापाल व भोगराई प्रखंड को सीधे जोड़ेगा. प्रस्तावित पुल की लंबाई 993.12 मीटर व चौड़ाई 62.06 मीटर होगी. इसमें कुल 138 करोड़, 74 लाख 48 हजार रुपये की राशि खर्च होगी. निर्माण कार्य 30 माह के अंदर समाप्त होगा.
इस सेतु के निर्माण से सुवर्णरेखा माउथ पोर्ट, चंदनेश्वर, भूषण्डेश्वर आदि आर्थिक व सांस्कृतिक दृष्टि से संपन्न स्थानों को आसानी से जोडा जा सकेगा. इससे इलाके में आर्थिक विकास को बल मिलेगा. बैठक में ओडिशा द्रव्य व सेवा कर में संशोधन प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई है. इस प्रस्ताव से ग्राहकों को सुविधा होगी. इसी तरह बैठक में ओडिशा लोकल फंड समीक्षा अधिनियम में संशोधन प्रस्ताव को भी अनुमोदन किया गया.