-
हिन्दी दिवस पर डा अच्युत सामंत ने की घोषणा
-
हिंदी की लोकप्रियता कायम रखने के लिए सबसे की अपील
-
हिंदी को सिर्फ एक दिन तक सीमित कर देना सही नहीं- महतो
भुवनेश्वर. ओडिशा में ख्याति हासिल कर चुका कीस की शाखा बहुत जल्द ही झारखंड में खुलेगी. हिन्दी दिवस पर यह घोषणा कीट-कीस के संस्थापक व सांसद डा अच्युत सामंत ने की. साथ ही उन्होंने हिन्दी की लोकप्रियता को बनाये रखने के लिए सभी से अपील की. उल्लेखनीय है कि हिंदी दिवस के अवसर पर आज बोकारो स्थित अपने कार्यालय कक्ष से झारखंड के स्कूली शिक्षा, साक्षरता, उत्पाद एवमं मद्य निषेध विभाग के मंत्री जगरनाथ महतो ने वेबिनार के जरिए हिन्दी की महत्ता पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि हिंदी जन-जन की भाषा है. हिंदी को सिर्फ एक दिन तक सीमित कर देना सही नहीं होगा. लोगों को हिंदी बोलने में शर्म नहीं अपितु गर्व का अनुभव करना चाहिए. इस अवसर पर कीट-कीस के संस्थापक एवं सांसद अच्युत सामंत ने अपने विचारों को रखा. उन्होंने अपने जीवन के संघर्षों को याद करते हुए प्रतिबद्धता जताई कि शीघ्र ही कीस की एक शाखा झारखंड में खोली जाएगी. झारखंड कैडर के आईपीएस अधिकारी हारिस बिन ज़मां ने भी हिंदी को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया. इसके साथ साथ तकीनीकी क्षेत्रों में हिंदी की पहुँच बढ़ाने की भी जरूरत की तरफ इशारा किया. लोकसभा सचिवालय के समिति अधिकारी सलिल सरोज ने हिंदी की प्रासंगिकता को और विस्तृत करने का अनुरोध किया. उत्पाद विभाग के संयुक्त आयुक्त उत्पाद ने समझाया कि हिंदी वर्णमाला अ अर्थात अज्ञान से शुरू होकर ज्ञ अर्थात ज्ञान तक जाती है. इस कार्यक्रम में कई यूट्यूबर विभु नंदन सिंह, विश्वजीत इत्यादि पैनलिस्ट ने भाग लिया. इस कार्यक्रम का संचालन सत्येंद्र कुमार, सहायक प्रशाखा पदाधिकारी उत्पाद विभाग ने किया. धन्यवाद ज्ञापन मंगल प्रकाश सहाय, सहायक प्रशाखा पदाधिकारी उत्पाद विभाग ने किया. साथ ही तकनीकी सहयोग हेतु जेएसबीसीएल के रंजन तथा राहुल उपस्थित थे.