जाजपुर. जिले के बिंझारपुर ब्लॉक के अंतर्गत बारपाड़ा गांव में एक किसान ने बाढ़ के कारण भारी फसल बर्बाद होने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतक की पहचान रमाकांत मलिक के रूप में बतायी गयी है. बाढ़ के बाद मलिक गंभीर मानसिक तनाव में था. उसके खेत में भारी फसल बर्बाद हो गई थी. नुकसान के सदमे को वह बर्दाश्त नहीं कर सका और उसने खेत में एक बरगद के पेड़ के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. यह जानकारी किसान के परिवार के सदस्यों ने मीडिया को दी. मृतक किसान की पत्नी रेबती मलिक ने कहा कि वह कल सुबह लगभग नौ बजे खेत गया, लेकिन जब वह नहीं लौटा, तो हमने खोज शुरू की और उसे फंदे पर लटका पाया. फसल बर्बाद होने के कारण वह तनाव में थे. घटना की जानकारी पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हालांकि इस घटना को लेकर जिला प्रशासन की प्रतिक्रियाएं नहीं मिल सकी हैं. हालांकि राज्य सरकार बाढ़ प्रभावितों के लिए पैकेज की घोषणा कर चुकी है.
Check Also
ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर 16 नक्सली ढेर
मारे गए नक्सलियों में ओडिशा के जयराम उर्फ चेलापति भी शामिल इस पर एक करोड़ …