-
अब तक राज्य में 2323641 नमूनों का किया जा चुका है परीक्षण
भुवनेश्वर. राज्य में गत 24 घंटों में 50,044 नमूनों का परीक्षण किया गया है. इसमें से आरटीपीसीआर 7,607, आंटिजेन 43,213 तथा ट्रूनाट परीक्षणों की संख्या 160 है. अब तक राज्य में 2374620 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है.
आज खुर्दा जिले में 815 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान होने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ कर 25,440 हो गई है. स्वास्थ विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है. स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आज तक अनुगूल जिले में 1799, बालेश्वर जिले में 5040, बरगढ़ जिले में 4177, भद्रक जिले में 3764 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. बलांगीर जिले में 2727, बौध जिले में 1032, कटक जिले में 12,633, देवगढ़ जिले में 358, ढेंकानाल जिले में 2465, गजपति जिले में 3136, गंजाम जिले में 19125 व जगतसिंहपुर जिले में 2888 संक्रमित पाये गये हैं.
इसी तरह जाजपुर जिले में 5606 झारसुगुड़ा जिले में 2346, कलाहांडी जिले में 1917, कंधमाल जिले में 2758, केन्द्रापड़ा जिले में 2935, केन्दुझर जिले में 2789 मामले सामने आ चुके हैं. कोरापुट जिले में 4569, मालकानगिरि जिले में 2720, मयूरभंज जिले में 5471, नवरंगपुर जिले में 2016 कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है. नयागढ़ जिले में 3737, नुआपड़ा जिले में 1367, पुरी जिले में 6075, रायगड़ा जिले में 5988, संबलपुर जिले में 3846 सोनपुर जिले में 1652 तथा सुंदरगढ़ जिले में 5498 मामले सामने आये हैं.
कोरोना के आंकड़े
- अब तक कुल परीक्षण 2374620
- नये पॉजिटिव 3777
- संगरोध में 2191
- स्थानीय संक्रमित हुए 1586
- कुल पाजिटिव 146,894
- नए स्वस्थ हुए 4061
- कुल स्वस्थ हुए 1,12,062
- कोरोना से मृत्यु 616
- अन्य वजहों से मरे 53
- कुल सक्रिय मामले 34,163