भुवनेश्वर. कोरोना के बीच देश के समस्त कृषि विद्यालयों में परीक्षाएं शुरू हो रही हैं, लेकिन ओडिशा कृषि व प्रौद्यगिकी विश्वविद्यालय में सेमिस्टर परीक्षा को लेकर ओयूएटी प्रशासन ने स्थिति स्पष्ट नहीं की है. ओयूएटी प्रशासन को चाहिए कि सेमिस्टर परीक्षा को लेकर स्थिति स्पष्ट करे. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े एग्रीविजन ने इस मांग को लेकर ओयूएटी के कुलपति को एक ज्ञापन दिया है. यह परीक्षाएं कब से होंगी, इसकी तिथि के बारे में प्रशासन जानकारी दे. एग्रीविजन के प्रदेश संयोजक सूर्य प्रकाश कर, निशिकांत पटनायक, शक्तिमान पंडा, अंकित त्रिपाठी ने संयुक्त रुप से इस ज्ञापन को सौंपा.
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …