-
विपक्षी कांग्रेस ने किया विरोध
भुवनेश्वर. कोरोना के कारण इस बार विधानसभा के सत्र को संसद की तरह चलाया जा सकता है. हालांकि विधानसभा सत्र कब से प्रारंभ होगी और उसमें क्या-क्या होगा, उस पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है. लेकिन सूत्रों के अनुसार, इस बार इसमें संसद की तरह विधानसभा बिना प्रश्नकाल के आयोजित करने पर विचार किया जा रहा है. उधर, कांग्रेस ने इस तरह की किसी भी कदम का विरोध किया है. कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक तारा प्रसाद बाहिनीपति का कहना है कि बिना प्रश्नकाल के विधानसभा का सत्र चलाने का कोई मतलब नहीं है. प्रश्नकाल को संपूर्ण रूप से बंद करने के बजाय इसे सीमित किया जाए.
उधर, बीजद विधायक अमर प्रसाद सतपथी ने कहा कि कोरोना के कारण इस बार संसद की तरह ओडिशा विधानसभा का सत्र चलेगा. इसमें प्रश्नकाल रहेगा या नहीं इस पर अंतिम निर्णय विधानसभा अध्यक्ष लेंगे.