भुवनेश्वर. नवरंगपुर के विधायक सदाशिव प्रधानी कोरोना संक्रमित हो गये हैं. उनके साथ-साथ उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित पायी गईं हैं. प्रधानी ने फेसबुक पर पोस्ट कर यह जानकारी दी है. प्रधानी ने इस पोस्ट में लिखा है कि वह और उनकी पत्नी की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आयी हैं. गत 3-4 दिनों में जो भी उनसे संपर्क में आये हैं वे अपना परीक्षण करवा लें तथा अपने स्वास्थ्य के प्रति ध्यान दें.
