Home / Odisha / कटक नगर भाजपा महिला मोर्चा ने जलाया अनुभव मोहंती का पुतला

कटक नगर भाजपा महिला मोर्चा ने जलाया अनुभव मोहंती का पुतला

कटक. बीजेडी सांसद अनुभव मोहंती के विरोध में अभिनेत्री वर्षा का अभियोग आने के बाद कटक नगर भाजपा महिला मोर्चा की तरफ से प्रतिक्रिया देखने को मिली है. गौरीशंकर पार्क के निकट महिला मोर्चा की अध्यक्ष कल्पना पट्टनायक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. अनुभव को सांसद पद से बहिष्कृत करने के साथ उन्हें गिरफ्तार करने की मांग करते हुए उनके पुतले को जलाया गया. इसके साथ-साथ वर्षा के भरण-पोषण के लिए आर्थिक सहायता देने की मांग की गई. कटक नगर भाजपा अध्यक्ष लल्लातेंदु वडू, कॉरपोरेटर राजकुमारी स्वाईं, वरिष्ठ नेत्री रश्मिरेखा दास, अम्बिका दास, प्रवीणा महापात्र, ममता नंदी, कल्याणी महल, कनक जैन, पौर्णमासी महापात्र, शर्मिला राउतराय, दीप्ति स्वाई, संध्या रानी कांडी, सुमित्रा स्वाई, कल्पना बेहरा, सस्मित रॉउट, शर्मिला सेन, वहिंदा अंसारी, करुणामयी, मिनती साहू, अव्हादिनी परिजा, संयुक्ता मिश्र, कविता नायक, प्रतिमा विश्वाल, स्मिता मोहंती, कृष्णा भोल, हरिप्रिया धल, तनुश्री मोहंती, पुष्प लेंका, नंदकिशोर जेना, अम्बिका सामल, सूर्य बेहरा, हरप्रसाद दास, मीडिया प्रभारी सत्यव्रत मिश्र आदि उपस्थित थे.

Share this news

About desk

Check Also

भुवनेश्वर विकास प्राधिकरण में शामिल होंगे 143 नए राजस्व गांव

 राजस्व उत्पन्न करने के लिए भूमि मुद्रीकरण के प्रस्ताव को भी मंजूरी  बीडीए की 150वीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *