Home / Odisha / कोरोना से जंग जीतकर काम पर लौटे एसीपी शरीफउद्दीन

कोरोना से जंग जीतकर काम पर लौटे एसीपी शरीफउद्दीन

  • कई थाना प्रभारियों ने एसीपी का किया स्वागत

  • शरीफउद्दीन ने कहा कोरोना से डरने की जरूरत नहीं, सावधानी बरतने की आवश्यकता

शैलेश कुमार वर्मा, कटक

कटक जोन-2 के एसीपी एसके शरीफउद्दीन कोरोना से जंग जीतकर सोमवार को अपनी ड्यूटी ज्वाइन की. कोरोना से जंग जीतने के बाद काम पर लौटने पर कई थाना प्रभारियों ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया. गौरतलब है कि एसीपी एसके शरीफउद्दीन लॉकडाउन एवं शॉटडाउन के दौरान अपनी सेवा के माध्यम से पूरे कटक में परचम लहराया एवं समय-समय पर गरीबों के लिए आगे आकर समाज सेवा भी की.

सोमवार को काम पर लौटने के बाद दरघा बाजार थाना के आईआईसी प्रदीप कुमार जेना, मंगलाबाग थाना के आईआईसी अमिताभ महापात्र, कांटेन्मेंट थाना आईआईसी ईमान कल्याण नायक एवं महिला थाना आईआईसी अनुसुइया नायक ने पुष्पगुच्छ देकर एसीपी का स्वागत किया. एसीपी शरीफउद्दीन ने बताया कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि सावधानी बरतने की जरूरत है उन्होंने सरकार के द्वारा दिए गए दिशानिर्देश का पालन करने का भी स्वागत किया और कहा कि कटकवासियों को सरकार के दिए गए दिशा-निर्देश का पालन करना चाहिए एवं सरकार के द्वारा दिए जा रहे हैं. कोरोना की दवा की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार द्वारा दी जा रही दवा कोरोना के लिए कारगर साबित हो रहा है. एसीपी शरीफउद्दीन ने कहा कि लोगों को सोशल डिस्टेंस एवं मास्क प्रयोग जरूर करना चाहिए एवं जागरूकता के माध्यम से लोगों को जागरूक करना चाहिए.

Share this news

About desk

Check Also

कटक में ओडिशा सतर्कता फारेस्ट विंग की बड़ी कार्रवाई

लगभग 12 लाख रुपये की अवैध आरा मशीन और कीमती लकड़ी जब्त की भुवनेश्वर। अवैध …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *