-
संपर्क अभियान में पहले दिन ही शानदार प्रतिक्रिया मिली
भुवनेश्वर. भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) की ओर से आयोजित संपर्क अभियान में पहले दिन ही शानदार प्रतिक्रिया मिली है. इस अभियान का आयोजन कोरोना को लेकर जांच के लिए खुद पहल करने के प्रति जागरूक करने के लिए किया जा रहा है. इसमें विशेषकर झुग्गी निवासियों और राजधानी शहर की झुग्गी-बस्तियों के निवासियों से भारी प्रतिक्रिया मिली है. सूचना, शिक्षा और संचार (आईईसी) के तहर इस जागरुकता अभियान का आयोजन आज यूनिट नौ गर्ल्स हाई स्कूल, इनफोसिटी ग्रीन अपार्टमेंट, बरमुंडा सीएचसी कांफ्रेंस हॉल में किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने भाग लिया और निकाय के अधिकारियों के साथ अपने मुद्दों और चिंताओं पर चर्चा की है कि समुदाय की सक्रिय भागीदारी कोरोना वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने में कैसे मदद कर सकती है.
यूनिट नौ गर्ल्स हाई स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में वार्ड संख्या 28, 29, 30, 34, 34, 35, 36 तथा 41 की वस्ती कमेटियों के सदस्यों ने भाग लिया. यहां पर बीएमसी आयुक्त प्रेम चंद्र चौधरी ने भुवनेश्वर के नागरिकों को कोविद-19 के खिलाफ लड़ाई में निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और समुदाय के सदस्यों से इस अभूतपूर्व समय के दौरान अपने-अपने क्षेत्रों में निःस्वार्थ रूप से कार्य करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि जीवन और आजीविका के बीच संतुलन सुनिश्चित करने के लिए बाजार, दुकानों और शॉपिंग मॉल जैसी कई जगहों पर आर्थिक गतिविधियों को पुनर्जीवित करने प्रयास चल रहे हैं.
हमें अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए और सरकार के कोविद-19 दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करना चाहिए. ऐसे जगहों पर सामाजिक दूरी को बनाए रखना होगा, फेस मास्क पहनना होगा और हाथ को सेनिटाइज का अभ्यास रखना होगा. यह हम सभी के लिए जरूरी है और इससे किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाना चाहिए. स्थानीय निकाय मंदिर के शहर में कोरोना वायरस महामारी को फैलाने से रोकने के लिए अपने व्यक्तिगत प्रयास को जारी रखा है और इसमें सहयोग कर रहीं स्लम कमेटियों, स्लम पीयर लीडर्स और कोविद सचेतकों को पूरा सहयोग दिया जायेगा. इस मौके पर साउथ-ईस्ट जोन के जोनल डिप्टी कमिश्नर अंशुमान रथ, नार्थ जोन के जोनल डिप्टी कमिश्नर प्रमोद कुमार प्रृष्टि व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे. इस अभियान का मुख्य लोगों से उनकी प्रतिक्रियां लेना, उनको सामुदायिक भागीदारी, मास्क पहनना, फेस कवर, हैंड सेनिटाइज और सामाजिक दूरी के प्रति जागरूक करना था.