भुवनेश्वर । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के रविवार को ओडिशा में कार्यक्रम से पूर्व केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने शनिवार को तैयारियों की समीक्षा की। श्री प्रधान शनिवार को भुवनेश्वर स्थित उत्कल विश्वविद्यालय व खुर्दा के बरुणेई जाकर राष्ट्रपति के कार्यक्रमों की समीक्षा की।इस अवसर पर श्री प्रधान ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि रविवार का दिन ओडिशा के लोगों के लिए गौरव का दिन होगा, क्योंकि राष्ट्रपति खुर्दा के बरुणेई पहाड़ के नीचे पाइक बिद्रोह के दो सौ वर्ष पूर्ति को ध्यान में रखकर प्रस्तावित स्मारक का शिलान्यास करेंगे। ओडिशा के पाइक योद्धाओं ने दो सौ साल पूर्व अंग्रेजों के खिलाफ यह लड़ाई लड़ी थी। इस कार्यक्रम में राज्यपाल प्रो गणेशीलाल, आंध्र प्रदेश के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन केन्द्रीय संस्कृति व पर्यटन मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक व इस युद्ध में शामिल होने वाले परिवार के बंशज उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के लिए राज्य सरकार ने भूमि उपलब्ध कराया है। केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय इस कार्य को कर रहा है। इसका क्रियान्वयन का जिम्मा इंडियन आयल को दिया गया है । उन्होंने कहा कि यह प्रस्तावित स्मारक ओडिशा के वीरता को लोगों के सामने प्रकट करने में सफल होगा ।
Home / Odisha / राष्ट्रपति के कार्यक्रम से पूर्व केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने की तैयारियों की समीक्षा
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …