भुवनेश्वर. राज्य में दो विधायक और एक तहसीलदार कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. विधायक बीजू जनता दल के हैं. भद्रक जिले के चांदबाली के विधायक कोरोना संक्रमित हुए हैं. राय ने स्वयं ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वह कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं. मेरे साथ संपर्क में आये लोग संगरोध में चले जाएं. भगवान के आशीर्वाद से उनकी स्वास्थ्य की स्थिति स्थिर है. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का दुःख है कि बाढ़ के समय वह चांदबाली के पीड़ित लोगों के सेवा नहीं कर पा रहे हैं. रविवार को कटक जिले के बडंबा विधानसभा क्षेत्र के विधायक तथा पूर्व मंत्री देवी प्रसाद मिश्र कोरोना संक्रमित पाये गये थे. मिश्र ने स्वयं ट्वीट कर कोरोना संक्रमित होने की सूचना दी थी. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उनके ड्राइवर के कोरोना पाजिटिव होने के बाद से वह आईसोलेशन में थे. मेरी रिपोर्ट पाजिटिव आयी है. संक्रमण को कोई लक्षण नहीं है, लेकिन पुराने डाइबिटीज के बीमारी होने के कारण वह चिकित्सकों की सलाह ले रहे हैं. उनकी स्वास्थ्य की स्थिति ठीक है. इधर, भद्रक जिले के चांदबाली के तहसीलदार सुशांत सुतार कोरोना संक्रमित हो गये हैं. भद्रक जिला प्रशासन ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.
Check Also
आदर्श स्वयंसेवक थे शिवराम महापात्र : डा मोहन भागवत
भुवनेश्वर। शिवराम महापात्र शांत स्वभाव, काफी सरल और मृदु भाषी थे, लेकिन उनमें प्रचंड शक्ति …