-
छंटनी बंद करने की मांग
भुवनेश्वर. गत 20 सालों से राज्य की शासन गद्दी पर बैठने वाली नवीन पटनायक सरकार नयी नियुक्तियों का सृजन करने में विफल रही है. अब कोरोना संकट के काल में ठेके पर कार्य कर रहे कर्मचारियों की छंटनी करने का निर्णय़ लिया है. इससे लाखों युवाओं के भविष्य को अंधेरे की ओर सरकार धकेल रही है. वहीं दूसरी ओर सेवा निवृत्त कर्मचारियों को अधिक वेतन पर फिर से नौकरी दे रही है. राज्य सरकार इन ठेका कर्मचारियों की छंटनी करने के बजाय उन्हें स्थायी नियुक्ति दे. भाजपा प्रवक्ता उमाकांत पटनायक पार्टी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में यह मांग की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के इस निर्णय के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा नेता प्रतिपक्ष प्रदीप्त नायक द्वारा विरोध किये जाने का बाद अब सरकार कह रही है कि फिलहाल उनकी छंटनी नहीं की जाएगी, लेकिन अवधि खत्म होने के बाद इसका नवीनीकरण नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पैसे की कमी की बात कर रही है, लेकिन योजना आयोग के उपाध्यक्ष हेलीकाप्टर से घूम रहे हैं. राज्य के 5-टी समेत अन्य विभागों के सचिव हेलीकाप्टर से दौरा कर रहे हैं. चुनाव जीतने के लिए बीजू युवा वाहिनी का गठन कर करोड़ों रुपये खर्च कर सकती है, लेकिन युवाओं को रोजगार नहीं दे सकती. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यदि अपने निर्णय को वापस नहीं लेती तो भाजपा इसका पुरजोर तरीके से विरोध करेगी. इस पत्रकार सम्मेलन में प्रवक्ता ठाकुर रंजीत दास भी उपस्थित थे.