भुवनेश्वर. ओडिशा लोक सेवा आयोग (ओपीएससी) ने कोविद-19 महामारी के कारण राज्य सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के मद्देनजर ओडिशा सिविल सेवा (ओसीएस-19) की मुख्य लिखित परीक्षा स्थगित कर दी है. ओपीएससी द्वारा जारी एक सूचना में कहा गया है कि राज्य सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों को ध्यान में रखते हुए सितंबर 2020 में आयोजित होने वाली ओसीएस-19 मुख्य लिखित परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है और तत्कालीन दिशानिर्देशों के अधीन नवंबर 2020 के महीने में अंतरिम रूप से आयोजित किया जाएगा. परीक्षा की सही तारीख और समय बाद में अधिसूचित किया जाएगा. इसके लिए उम्मीदवारों को आयोग की वेबसाइट और प्रमुख स्थानीय दैनिक समाचार पत्रों में ध्यान देने को कहा गया है.
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …