
शैलेश कुमार वर्मा, कटक
राधाष्टमी के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल महिला सम्मेलन कटक शाखा एवं सवर्ण महासंघ फाउंडेशन द्वारा अनेकों कार्यक्रम का ऑनलाइन आयोजन किया गया. इसमें जूनियर एवं सीनियर डांसिंग, मदर सन ड्यू एक्टिंग, सीनियर सिंगिंग जैसे कार्यक्रम शामिल थे. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल महिला सम्मेलन कटक शाखा की अध्यक्ष संतोषी चौधरी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल और सवर्ण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गजेंद्र त्रिपाठी के मार्गदर्शन में निरंतर कटक शाखा विभिन्न रचनात्मक कार्यों का आयोजन इस कोरोना काल में भी करते आ रही है तथा समय-समय पर धार्मिक, जन सेवा, एवं सामाजिक गतिविधियों में यह शाखा निरंतर कार्य कर रही है.
उन्होंने बताया की शाखा द्वारा संपन्न ऑनलाइन कार्यक्रमों का प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन कोविद-19 के वजह से नहीं कर पा रहे हैं, जिसके चलते विजयी प्रतिभागियों को अभी केवल ऑनलाइन सर्टिफिकेट दिया जायेगा और दीपावाली के समय सभी को ससम्मान पुरस्कृत किया जायेगा. अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल महिला सम्मेलन कटक शाखा और सवर्ण महासंघ फाउंडेशन द्वारा 26 अगस्त को राधा अष्टमी पर आयोजित प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए गए हैं.
इसमें जूनियर डांस प्रतियोगिता में चतुर्थ तनिष्का कमानी, तीसरा प्रिशा चिमनका, सानवी मोदी, द्वितीय धृति अग्रवाल एवं प्रथम ऋतिका संतुका, सीनियर डांस प्रतियोगिता में द्वितीय श्रीजी चिमनका, प्रथम प्रिया, कृतिका,भूमिका शर्मा, माता-पुत्र युगल प्रतियोगिता में द्वितीय पूजा एवम् आरव गुप्ता, प्रथम सुनयना एवं पुनित अग्रवाल, गायन प्रतियोगिता तृतीय पिंकी चिमनका, वर्षा चतुर्वेदी, द्वितीय मंजू अग्रवाल, प्रथम अनुराधा मोदी शामिल है. कार्यक्रम को सफल बनाने में अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल महिला सम्मेलन कटक शाखा की सचिव इति पौद्दार, कोषाध्यक्ष अनीता अग्रवाल, सुनीता सिंघी, गायत्री शर्मा, निर्मला उदयपुरिया, अर्चना चौधरी, बबीता अग्रवाल, सिद्धार्थिनी टिबड़ेवाल सहित अन्य सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
