भुवनेश्वर. ओडिशा जैव विविधताओं से भरा हुआ है तथा इस कारण पर्यावरण पर्यटन के क्षेत्र में प्रमुख स्थान के रुप में उभरने की क्षमता ओडिशा में है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार के प्रय़ासों से राज्य जैव विविधता को सशक्त करने में सहायता मिलेगी तथा पर्यटन क्षेत्र विकसित हो सकेगा. केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने ट्वीट कर यह बात कही. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने वन्य जंतु संरक्षण व वन सुरक्षा को लेकर अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं. प्रधानमंत्री मोदी इसे लेकर काफी संवेदनशील भी हैं. वन्य जंतु-जैव विविधता के संरक्षण, प्रबंधन को लेकर भारत अनेक प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में हस्ताक्षर किया है. भारत सरकार के व्यघ्र प्रकल्प को काफी सफलता लके साथ चलाया है तथा बाघों की संख्या पूरे देश में दुगनी हो गई है. ओडिशा पूर्वी भारत का जैव विविधता हाट स्पाट के रुप में परिचित है. शिमिलिपाल अभयारण्य, गंधमार्दन पर्वत, चिलिका, भितरकनिका व देवमाली पर्वत में 27 सौ से अधिक प्रजाति के प्राणी रहते हैं. मोदी सरकार द्वारा उठाये जा रहे कदमों से ओडिशा को लाभ मिलेगा तथा पर्यटन के क्षेत्र के रुप में ओडिश विकसित होगा.
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …