-
लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त : डीसीपी

शैलेश कुमार वर्मा, कटक
शहर में मास्क नहीं पहनने पर वाहन चालकों का धड़ल्ले से चालान काटा जा रहा है. सोमवार को सुबह-सुबह कई स्थानों पर चालान काटते हुए पुलिसकर्मियों को देखा गया. बालूबाजार चौक पर मास्क नहीं पहनने पर धड़ल्ले से चालान काटे जा रहे थे. सरकार की ओर से भी आदेश है कि सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का प्रयोग जरूर से जरूर होना चाहिए. इसको देखते हुए कटक के डीसीपी ने पदभार ग्रहण करते ही कुछ दिनों बाद सख्ती करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का इस्तेमाल नहीं करते पाए गये लोगों पर कार्रवाई करते हुए चालान काटने का निर्देश दिया है. डीसीपी प्रतीक सिंह का कहना है कि कटक में जिस प्रकार कोरोना की स्थिति बन रही है, इस दौरान लापरवाही बरतना बहुत महंगा पड़ सकता है और उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सोमवार को कटक के कई स्थानों पर पुलिस अधिकारियों द्वारा चालान काटते देखे गए, लेकिन कई जगहों पर यह भी देखा गया कि सामाजिक दूराव यानी सोशल डिस्टेंस रखने के नियम का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है. इसी क्रम में यह भी देखा गया कि जो मजदूर वर्ग के राजमिस्त्री, लेबर, चौक-चौराहे पर खड़े होते हैं उनमें सोशल डिस्टेंस नाम की कोई चीज नहीं होती है. सोमवार को बजरकबाटी रोड एवं बालू बाजार चौक पर यह दृश्य देखने को मिला, जहां सौ-सौ लेबर एक ही जगह पर खड़े हैं और सामाजिक दूराव का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है. ऐसे जगहों पर भी समझदारी के साथ जागरूकता करते हुए उन लोग में चेतना जगाने की जरूरत है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
