भुवनेश्वर । नवीन पटनायक सरकार की पांचवीं पारी के पहले छह माह के शासन को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी ने राज्य सरकार के छह माह पूरे होने के अवसर पर सरकार के छह विफलताओं को गिनाया है तथा कहा है कि यह छह विफलताएं ही नवीन सरकार के छह माह का रिपोर्ट कार्ड हैं। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष समीर मोहंती ने पार्टी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य में महिलाओं के साथ दुषकर्म की घटनाएं बढ़ना, गरीबों को पक्का घर देने के बजाय प्रधानमंत्री आवास योजना में पार्टी के अमीर नेता व कार्यकर्ताओं को आवास उपलब्ध कराना, चक्रवाती तूफान फनी में प्रचुर केन्द्रीय सहायता के बाद भी इसे गरीबों तक पहुंचाने के बजाय इसमें अनियमितता करना, मेक इन ओडिशा का नारा विफल होना तथा सीएजी रिपोर्ट में केन्द्रीय धनराशि को खर्त करने में राज्य सरकार नाकाम होना तथा चुनाव से पूर्व केन्द्रीय योजनाओं को मना करने वाली नवीन सरकार अब राज्य के योजनाओं को उसके साथ मिलाने का प्रय़ास करना आदि छह विफलता ही बीजद सरकार की छह माह का रिपोर्ट कार्ड है। मोहंती ने कहा कि ओडिशा में न केवल दुष्कर्म की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है, बल्कि पुलिस ही दुष्कर्म के कार्य में लगी है। कुछ स्थानों पर पुलिस सरकारी दबाव में बीजद के नेता व कार्यकर्ताओं को बचाने का कार्य कर रही है। पुरी व जाजपुर जिले के दुष्कर्म के मामले इसके उदाहरण हैं।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में गरीबों को घर देने के बजाय सत्तारुढ़ पार्टी के लोगों को घर दिया जा रहा है। पंचायतीराज व कानून मंत्री प्रताप जेना के विधानसभा क्षेत्र में हो रही इस तरह के घटनाओं का दस्ताबेजी प्रमाण भाजपा पहले ही दे चुकी है । यह पूरे प्रदेश में फैली है। उन्होंने कहा कि मेक इन ओडिशा का नारा सरकार ने दिया था, जो बुरी तरह विफल रहा है। राज्य के युवाओं के पास रोजगार नहीं है। उन्होंने कहा कि सीएजी रिपोर्ट में इस बात के स्पष्ट उल्लेख है कि केन्द्रीय योजनाओं में आ रही धनराशि को खर्च करने में राज्य सरकार विफल हो रही है। फनी के लिए भी केन्द्र सरकार ने जो धनराशि प्रदान की है, उसमें व्यापक अनियमितता हो रही है । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने चुनाव से पूर्व आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री किसान निधि योजना को राज्य में लागू करने नहीं दे रही थी, लेकिन अभी राज्य सरकार की कालिया योजना को प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के साथ मिलाने की बात राज्य सरकार कर रही है। इस संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के प्रवक्ता गोलक महापात्र व पार्टी के प्रदेश सचिव कालंदी सामल भी उपस्थित थे।
Check Also
ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर मुठभेड़ में एक माओवादी ढेर
जिला स्वैच्छिक बल का एक कमांडो घायल पैर में लगी दो गोलियां मालकानगिरि जिले में …