भुवनेश्वर । पुरी के श्रीजगन्नाथ मंदिर की तरह भुवनेश्वर स्थित श्रीलिंगराज मंदिर के चारों और के अतिक्रमण को हटाया जाएगा। सुरक्षा कारणों से इसे हटाया जाएगा। राज्य के विज्ञान व तकनीकी मंत्री तथा स्थानीय विधायक अशोक पंडा ने लोकसेवा भवन में पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि श्रीलिंगराज मंदिर से अतिक्रमण को हटाने के साथ-साथ पास के इलाके के सौंदर्यीकरण करने संबंधी डिजाइन तैयार हो रही है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक शीघ्र ही इस संबंध में पैकेज की घोषणा करेंगे। उन्होंने कहा कि मंदिर के परंपरा को अक्षुर्ण रखने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। सेवायतों के हित व महाप्रभु के रीति नीति पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।
Check Also
राहुल गांधी से साथ प्रदेश कांग्रेस संगठन को लेकर हुई विस्तृत चर्चा – भक्त चरण दास
भुवनेश्वर। ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भक्त चरण दास ने कहा कि शनिवार को …
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
