भुवनेश्वर । हैदराबाद में महिला डाक्टर के साथ सामूहिक दुष्कर्म व हत्या के मामले के आरोपित लोगों को हैदराबाद पुलिस द्वारा एनकाउंटर कर मार दिये जाने को राज्य के विधि मंत्री प्रताप जेना ने समर्थन किया है। इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जेना ने कहा कि हैदराबाद में जो घटना घटी थी वह काफी संवेदनशील थी। इस मामले को अंजाम देने वालों के खिलाफ कठोर दंड दिया जाना था। आज जब वे भागने की कोशिश कर रहे थे तब पुलिस ने उन्हें एनकाउंटर में मार गिराया है। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता मानव अधिकार कमिशन क्या कहेगा या कोई और इस मामले में क्या कहेगा, लेकिन अनेक देशों में इस तरह के जघन्य कार्य करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का प्रावधान है । इस तरह के अपराधियों के खिलाफ भी हमारे देश में कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। हमें केवल कोर्ट या किसी अन्य पर निर्भर कर समय टालने की अपेक्षा उन्हें कठोर दंड देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि उनके विचार में हैदराबाद पुलिस ने जो किया वह सही कदम है और दोषियों को दंड मिला है । उन्होंने कहा कि यह उनका निजी मत है।
Check Also
बंगाल की खाड़ी में नया निम्न दबाव का क्षेत्र सक्रिय
48 घंटे में चक्रवात ‘सेन्यार’ बनने की आशंका ओडिशा में फिलहाल …
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
