- 
आयोजन में सामाजिक दूरी नियम का किया उल्लंघन
- 
मास्क भी ठीक से नहीं पहने

शिवराम चौधरी, ब्रह्मपुर
अहिंसा के पुजारी बापू के आश्रम में ही कांग्रेस के नेताओं ने कोविद-19 नियमों का उल्लंघन कर दिया. यहां के बापूजी आश्रम में राजीव गांधी की जयंती के मौके एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान मीडिया को जारी करने के लिए तस्वीर लेते समय इन नेताओं ने सामाजिक दूरी रखना भूल गये. तस्वीर में दिख रहा है कि चेहरे पर मास्क भी ठीक से नहीं पहने हैं. ओडिशा में गंजाम जिला और इस जिले में ब्रह्मपुर नगर निगम क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या काफी बढ़ती ही जा रही है. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार सामाजिक दूरी बनाये रखने और मास्क पहनाने के लिए सख्त से सख्त कदम उठा रही है, लेकिन कांग्रेस के नेताओं ने इसकी धज्जियां उड़ा दी. इस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस के कार्यकारी सभापति पितवास पंडा, विजयराज पाणिग्राही, शिवराम पात्र, पद्मचरण साहू, उदय पाणिग्राही समेत अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे. आज प्रदेश के नेताओं ने भुवनेश्वर में कोविद-19 के नियमों का उल्लंघन करते हुए फोटो में देखे गये हैं.
 Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				 
		
