-
कांग्रेस विधायक मोहम्मद मुकीम ने स्वर्गीय राजीव गांधी की उपलब्धियों का किया बखान
-
कहा- भारत में साइंस एंड टेक्नोलॉजी लाने में रहा अहम योगदान
शैलेश कुमार वर्मा, कटक
कटक नगर कांग्रेस कमेटी की ओर से पुरीघाट स्थित कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की 77वीं जयंती मनाई गई. कटक नगर कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष एवं बाराबटी विधायक मोहम्मद मुकीम ने स्वर्गीय राजीव गांधी के फोटो पर माल्यार्पण कर याद करते हुए उनकी उपलब्धियों के बारे में बताया. राजीव गांधी के बारे में बताते हुए कहा कि जब वह प्रधानमंत्री थे, तो उनके समय में ही दूरसंचार एवं साइंस एंड टेक्नोलॉजी स्थापित किया गया था. साथ ही उनके कई उपलब्धियों के बारे में बताया गया. भारत के विकास में राजीव गांधी का अहम योगदान रहा है. इस अवसर पर कांग्रेस के गिरीवाला बेहरा, गौरी दास, चारुलता साहू, शेख समीम उल्लाह, शैलबाला जेना, त्रुक्रिटी दास, निकुंज पंशायत, प्रदीप प्रधान, सरत सेठी, नीलाद्री राव, रश्मि मिश्रा, संतोष, विक्की चक्रवर्ती, स्वर्णप्रभा लेंका, नारायण जेना, संतोष बल, शुभाशीष पटनायक, मीर जाफर अली, किरण बाला मोहंती, प्रिया संवेदना, पिंकी सिंह, हरे कृष्ण बेहरा, सहित कांग्रेस के के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहकर स्वर्गीय राजीव गांधी के फोटो पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.