-
राजीव गांधी की जयंती पर फोटोबाजी के चक्कर में सामाजिक दूरी भूले
-
मास्क भी ठीक से नहीं पहने
भुवनेश्वर. आज प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने कोविद-19 के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ायीं. राजीव गांधी की जयंती के मौके पर फोटोबाजी के चक्कर में इन नेताओं ने सामाजिक दूरी रखना भूल गये और चेहरे पर मास्क भी ठीक से नहीं पहने थे. ओडिशा में खुर्दा जिला और इस जिले में भुवनेश्वर नगर निगम क्षेत्र कोरोना संक्रमितों की दृष्टिकोण से हाटकेक बना हुआ है. आज भी खुर्दा जिला में सर्वाधिक 524 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार सामाजिक दूरी बनाये रखने और मास्क पहनाने के लिए सख्त से सख्त कदम उठा रही है.
आज ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती मनायी गई. पार्टी के प्रदेश मुख्यालय कांग्रेस भवन में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने राजीव गांधी की प्रतिमूर्ति पर माल्यार्पण किया. इस कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व मुख्यमंत्री हेमानंद बिश्वाल, रामचंद्र खुंटिया, जयदेव जेना, शरत पटनायक, सुरेश राउतराय, शिवानंद राय व अन्य वरिष्ठ नेता शामिल थे. राजीव गांधी जयंती पर कांग्रेस भवन परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान ली तस्वीरों में नेतागण एक दूसरे सटे हुए दिख रहे हैं और उनके चेहरे पर मास्क भी ठीक नहीं लगा है.