-
युवाओं के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कटक नगर निगम आयुक्त ने किया आह्वान
-
कटक में कुल कोरोना मामलों का 46 फीसदी सीएमसी क्षेत्र में
-
21-40 आयु वर्ग है चपेट में
कटक. कटक नगर निगम क्षेत्र में युवा वर्ग के कोरोना संक्रमण का अधिक शिकार होता देख आयुक्त ने लोगों से परिवार में वरिष्ठ नागरिकों को संगऱोध सेटिंग के आधार पर रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में सर्वाधिक संक्रमितों में युवा वर्ग शामिल है. इससे परिवार में वरिष्ठ नागरिकों के संक्रमित होने का खतरा बना रहेगा. अतः वरिष्ठ नागरिकों को संक्रमण से बचाने के लिए उनको संगरोध सेटिंग के आधार पर रखा जाये. नगर आयुक्त अनन्या दास ने रविवार को बताया कि जिले के कुल कोरोना रोगियों के 46 फीसदी मामले कटक नगर निगम क्षेत्र में में हैं. सक्रिय मामले 21-40 आयु वर्ग के भीतर हैं. सक्रिय मामलों की संख्या का आयु-वार ब्रेकअप देते हुए उन्होंने कहा कि कटक शहर में 822 सक्रिय मामलों में से 375 मामले 21 से 40 आयु वर्ग के बीच के हैं. वहीं 62 मामले 60 वर्ष आयु से ऊपर के हैं. हालांकि वरिष्ठ नागरिक कोविद-19 को लेकर सबसे अधिक असुरक्षित हैं. ब्रेकअप से पता चलता है कि 21 से 40 वर्ष की आयु के लोगों का संपर्क अधिक लोगों से है, इसलिए उनकी संक्रमण दर अधिक है. उन्होंने बताया कि युवाओं के संक्रमित होने के कारण संयुक्त परिवार में वरिष्ठ नागरिकों के संक्रमित होने का खतरा बना रहेगा. उन्होंने कहा कि इसे देखते हुए परिवार में वरिष्ठ नागरिकों को घर की संगरोध सेटिंग में रखा जाना चाहिए और जो भी बाहरी व्यक्ति उनसे मिलना चाहता है, उसे अपना हाथ साफ करवाना होगा और मास्क पहनना होगा. इसलिए यह युवा व्यक्तियों की जिम्मेदारी है कि वे आवश्यक सावधानियों का पालन करें.
आयु वर्ग सक्रिय मामले
- 0-20 124
- 21-20 375
- 41-60 261
- 60+ 62
- कुल 822