भुवनेश्वर. तेरापंथ भवन भुवनेश्वर में 74वें स्वतंत्रता दिवस पर झंडा रोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कोरोना महामारी के सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए सिमित संख्या में लोगों को आमंत्रित किया गया. श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा के मुख्य ट्रस्टी मनसुख लाल सेठिया, स्थानीय श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा भुवनेश्वर के अध्यक्ष बच्छराज बेताला, वरिष्ठ श्रावक प्रकाश चन्द बेताला, तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष रतन मणोत, महिला मंडल की अध्यक्षा मुन्नी बेताला, तेयुप मंत्री सामसुखा तथा तेयुप के अन्य पदाधिकारी सम्मिलित हुए. सभी ने अपने विचार आज के परिप्रेक्ष्य में रखे. स्थानीय कन्या मंडल ने फेसबुक पर अपना कार्यक्रम रखा. कोरोना काल के दौरान हुए कार्यक्रमों की सुन्दर प्रस्तुति को जुम एप के माध्यम से ज्ञान शाला के ज्ञानार्थियों ने प्रस्तुत किया. जैन धर्म के सबसे बड़े पर्व पर्वाधिराज पर्युषण का आज से शुभारंभ हुआ. 8 दिवसीय पर्व के बाद 9वें दिन प्राणी मात्र से क्षमायाचना की जाती है.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …