Home / Odisha / कटक मारवाड़ी समाज ने किया कोरोना से सुरक्षित रहने का आह्वान

कटक मारवाड़ी समाज ने किया कोरोना से सुरक्षित रहने का आह्वान

  • स्थानीय कार्यालय में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह

कटक. कटक मारवाड़ी समाज द्वारा १५ अगस्त की सुबह १० बजे एलपी विद्यालय स्थित अपने स्थानीय कार्यालय में वर्तमान अध्यक्ष किशन मोदी द्वारा पूर्व अध्यक्ष विजय खंडेलवाल, सचिव हेमंत अग्रवाल, संगठन सचिव दीपक काजरिया, उपाध्यक्ष मनोज नांगलिया, किरण मोदी, सहसचिव सरत सांगानेरीया, रीता मोदी, प्रमुख सलाहकार रमण बागड़िया, महेन्द्र अग्रवाल (सीए), मोहनलाल सिंघी,  रमेश बंसल, सत्यनारायण भरालावाला,  पुष्पा सिंघी एवं सैकड़ों अन्य कार्यकरताओं की उपस्थिति में राष्ट्रीय तिरंगा फहराया गया.

कार्यक्रम से पहले एशियन पेंट्स कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर नया सड़क कटक के नितेश मोदी की कंपनी द्वारा कटक मारवाड़ी समाज के पूरे कार्यालय को एवं झंडा फहराने वाले स्थान को पूरी तरह से सेनिटाइज किया गया. झंडोत्तोन के उपरांत राष्ट्रीय गान गाया गया. उपस्थित पदाधिकारियों ने इस साल पूरी दुनिया में आई इस कोरोना महामारी के बीच इस साल का स्वाधीनता दिवस मनाने की बात कही.

सभी वक्ताओं ने अपने संवाद में इस साल के स्वाधीनता दिवस के संदेश के रूप में अपने आप को और अपने पूरे परिवार को कोरोना महामारी से सुरक्षित रहने के उपायों के बारे में जानकारी प्रदान की एवं सभी को आगे भी इसकी जागरूकता बनाए रखने की सलाह दी.  २०२० के स्वाधीनता दिवस समारोह की सबसे बड़ी उपलब्धि  यही होगी की आने वाले साल से पहले हमारे शहर से हमारे राज्य से हमारे देश से एवं पूरे संसार से इस महामारी को दूर कर दें.

Share this news

About desk

Check Also

धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद

बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *