
शैलेश कुमार वर्मा, कटक
74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सवर्ण महासंघ फाउंडेशन, कटक शाखा के सदस्यों द्वारा काठगढ़ा शाही, कटक के गरीब-जरूरतमंद लोगों की बस्ती में अपनी शाखा की तरफ से जीवन आवश्यक सामग्री का वितरण किया. वितरण की गई सामग्री में हैंड सेनीटाइजर 50 पीस, मास्क 100 पीस, बिस्कुट 100 पैकेट, बच्चों के लिए चॉकलेट 400 पीस, सेनीटरी नेप्किन 50 पीस,ओआरएस 100 पैकेट, नहाने के साबुन 100 पीस के साथ-साथ शैम्पू, टूथ ब्रश, जीभी थे. साथ ही संस्था के सदस्यों द्वारा बस्ती के बच्चों के साथ ध्वजरोहण किया गया. इस कार्यक्रम में शाखा अध्यक्षा संतोषी चौधरी, सचिव गायत्री शर्मा एवं कोषाध्यक्षा सुनीता सिंघी इत्यादि शामिल थे.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
