-
श्री राम जन्मभूमि निर्माण हेतु 108 दीपक प्रज्ज्वलित किया
कटक. सैल्यूट तिरंगा राष्ट्रीय संगठन द्वारा 74वां स्वतंत्रता दिवस बालू बाजार स्थित श्री श्याम बाबा मंदिर प्रांगण में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संस्था के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में मनाया गया. इस अवसर पर सैल्यूट तिरंगा के संरक्षक एवं युवा समाजसेवी विजय खंडेलवाल ने ध्वजारोहण किया. ध्वजारोहण के बाद विजय खंडेलवाल, मोहनलाल सिंघी, सुरेश कमानी, रवि अग्रवाल, कल्पना पटनायक,11 वर्षीय छात्र आलेख वर्मा आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी देशवासियों को आत्म निर्भर एवं स्वच्छ भारत के निर्माण में कंधे से कंधे मिलाकर चलने की आवश्यकता है और उन्होंने उपस्थित सभी जन समूह को कहा कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में हम सभी को आगे आना चाहिए. तत्पश्चात 5 अगस्त को अयोध्या में हुए श्री राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के अवसर पर 101 दीपक प्रज्वलन कर दीपोत्सव महोत्सव मनाया गया एवं जय श्री राम के नारों से मंदिर गूंज उठा.
दीपक प्रज्ज्वलन के बाद ऐसा महसूस हो रहा था कि फिर से देश में रामराज्य आ गया एवं लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. संस्था के महासचिव कमल सिकारिया ने मंच का संचालन करते हुए सैल्यूट तिरंगा द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों का उल्लेख किया. इस कार्यक्रम में श्री श्याम बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट के संयोजक पवन चौधरी को सहयोग के लिए विशेष रुप से आभार जताया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से गोपाल बंसल, सुनील कुमार शर्मा, पारसनाथ साह, सुरेश शर्मा, शांति लाल लोढ़ा, अनिल कुमार वर्मा, रंजन सिन्हा, मुकुंद सिन्हा, मनोज सिंघी, दिनेश जोशी, राकेश जैन, देवश्री पटनायक, संतोषी चौधरी ,गायत्री शर्मा आदि उपस्थित थे.