Home / Odisha / अग्रवंशी ने स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों में बाँटी खुशियाँ

अग्रवंशी ने स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों में बाँटी खुशियाँ

कटक. अग्रवंशी ने १५ अगस्त २०२० को ७४वें स्वतंत्रता दिवस पर ध्वाजारोहण प्रसाशन द्वारा जारी की गई कोविद-१९ की सतर्कता नियमावली के अनुसार अग्रवंशी के जनसंपर्क अघिकारी जीतन बागड़िया के निवास पर आयोजित किया गया. यहाँ ध्वाजारोहण उनकी दादी शांती देवी बागड़िया ने किया. इसमें उनके पिता दीपक बागड़िया एवं समस्त परिवार का पूर्ण सहयोग रहा. तदपश्चात कोलज चौक, कैनाल रोड के पास यशोदा सदन नामक एक अनाथआश्रम में बच्चों के साथ भारत के महापर्व ७४वें स्वाधिनता दिवस को मनाया गया.

वहाँ पर अग्रवंशी के सदस्यों ने छोटे-छोटे बच्चों को बिस्कुट, चाकलेट, चिप्स, जूस आदि प्रदान किया तथा साथ ही उन्हें नित्य दिन आवश्यक वस्तुएं जैसे तेल, शैम्पू, टूथपेस्ट, ब्रस, साबुन आदि प्रदान किया. इस कार्यक्रम में वहाँ के परिचालक एवं उनके सहयोगियों ने कोविड-१९ की सतर्कता नियामानुसार पूर्ण सहयोग किया. इस कार्यक्रम में अग्रवंशी के विजय अग्रवाल, श्याम गोयनका, नीरज बाजोरिया, अभिषेक गोयनका, जीतन बागड़िया, विवेक बागड़िया, मिथुन अग्रवाल, अंकित भावसिंहका, रोहित मित्तल, प्रकाश कमानी आदि ने वहाँ उपस्थित रहकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया.

Share this news

About desk

Check Also

आदर्श स्वयंसेवक थे शिवराम महापात्र : डा मोहन भागवत

आदर्श स्वयंसेवक थे शिवराम महापात्र : डा मोहन भागवत

भुवनेश्वर। शिवराम महापात्र शांत स्वभाव, काफी सरल और मृदु भाषी थे, लेकिन उनमें प्रचंड शक्ति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *