-
मातृशक्ति कटक मारवाड़ी सोसाइटी की अध्यक्ष सम्पत्ति मोड़ा के नेतृत्व में सभी सदस्यों ने अपने घर पर ही ध्वजारोहण किया
कटक. मातृशक्ति कटक मारवाड़ी सोसाइटी की अध्यक्ष सम्पत्ति मोड़ा के नेतृत्व में सभी सदस्यों द्वारा अपने घर पर ही ध्वजारोहण किया गया. ऑनलाइन पर अपने विचार प्रगट करते हुए अध्यक्ष सम्पत्ति मोड़ा ने ७४वेँ स्वतंत्रता की सबको शुभकामनाएँ दीं. आजादी का यह पर्व वर्षों के संघर्ष की गाथा को बताता है. अनेकानेक आंदोलनों और वीर सपूतों की शहादत से मिली है स्वतंत्रता. प्रत्येक भारतीय के लिए गर्वित होने का यह दिन है. आज विश्वव्यापी कोरोना महामारी से हम सभी भलीभाँति परिचित हैं. आज हम सभी अपने घर पर रहकर प्रशासन द्वारा जारी नियमों का पालन करते हुए जागरूकता अभियान चला रहें हैं.
आज 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन मातृशक्ति द्वारा कुछ ऐसे कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंन जरूरतमंदों की इस कोरोना घड़ी में (अपनी जान की परवाह किए बिना ) हर प्रकार की सहायता की. कटक के एसीपी एसके शरीफउद्दीन ने इंसानियत एवं सेवा की मिशाल क़ायम की है. उन्होंने हर ज़रूरत मंद तक खाद्यान्न सामग्री से लेकर दवाई, कपड़े तक पहुँचाने में हर संस्था हर व्यक्ति की मदद की है. आज उनको कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित करते हुए मातृशक्ति ने उनका आभार जताया.
आईआईसी दरगाह बाज़ार प्रदीप कुमार जेना को भी मातृशक्ति द्वारा उनके द्वारा किए गए निःस्वार्थ कार्यों के लिए कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया. उपस्थित सभी लोगों में मिठाई लड्डू वितरित किए गए. इस कार्य को आयोजित करने में कोर्डिनेटर नीलम साह, मंजू सिपानी, रश्मि मित्तल, सरला सिंघी, किरण चौधरी, कल्पना जैन का पूर्ण सहयोग रहा.