भुवनेश्वर. चुनाव से पूर्व किसानों को उनके बैंक खातों में सीधे पैसे देने वाली योजना कालिया योजना में अयोग्य लाभार्थियों से पैसे वापस देने के लिए राज्य सरकार ने जो निर्देश जारी किया है, उस पर फिलहाल रोक लगा दी है. रविवार को कृषि विभाग की ओर से इस संबध में सभी जिलों के कृषि अधिकारियों को पत्र लिखकर यह निर्देश दिया गया है. कोरोना के कारण स्थिति को ध्यान में रखकर यह राशि वापस करने पर फिलहाल रोक लगायी गयी है. उल्लेखनीय है कि इस योजना के जरिये अनेक अयोग्य लाभार्थियों को पैसे दिये जाने का आरोप लगा था. राज्य के कृषि सचिव सौरव गर्ग ने एक उच्चस्तरीय बैठक के बाद कहा था कि अयोग्य लाभार्थियों से पैसे वापस लिये जाएंगे. इस संबंध में कृषि विभाग द्वारा बाकयदा बैंक खाते का नंबर जारी किया गया था, लेकिन अब इसे फिलहाल स्थगित कर दिया गया है.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …