पुरी. कोरोना महामारी के बहाने केंद्र सरकार द्वारा श्रम कानून में परिवर्तन किये जाने का किसानों ने विरोध किया है. किसान प्रभावित हो रहे हैं. आरोप है कि कोरोना में 42 करोड़ लोग अपनी जीविका खो चुके हैं. मनरेगा में 200 दिन का काम और 600 रुपये मजदूरी मांग करते हुए पुरी में विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान बताया गया कि खाद्य गोदाम में 77 लाख मीट्रिक टन खाद्य सड़ रहा है. आयकर सीमा रेखा से नीचे व्यक्तियों को मासिक 10 किलो चावल, 7500 रुपये छह महीने तक केंद्र सरकार द्वारा दिए जाने की मांग की गयी है. सीटू की तरफ से यह प्रदर्शन किया गया. इस दौरान जगन्नाथ देव, सरत राय गुरु, व्रज बंधु प्रधान, प्रदीप मोहंती, टूना नायक, गोविंद माझी, पूर्णचंद्र मुदुली, मनोरंजन महाराणा, विभूति राय, ज्योति प्रकाश नायक, प्रमोद मोहंती प्रमुख नेता मौजूद थे.
Check Also
केंद्रीय बजट से रीयल एस्टेट सेक्टर को नीतिगत सुधारों की आस
किफायती आवास क्षेत्र को बढ़ावा देने की उम्मीद किफायती आवास की परिभाषा को यूनिट की …