Home / Odisha / पुरी में 30,000 नारियल पौधा वितरण शुरू

पुरी में 30,000 नारियल पौधा वितरण शुरू

पुरी : ओडिशा इंटरनेशनल सेंटर वॉलंटरी एजेंसी फॉर सोशल एक्शन की तरफ से पुरी श्रीमंदिर के सिंहद्वार सामने नारियल पौधा वितरण का शुभारंभ कल किया गया. छत्तीसा नियोग नायक जनार्दन पाठ जोशी महापात्र, सेवक नीलमणि गुरु के आज्ञा माला देने के साथ इस कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. इसमें भगवान सूआर, नारियल बोर्ड के सदस्य विश्वनाथ  रथ, जयसिंह सामाजिक कार्यकर्ता ललातेंदु मिश्र, सोमेंद्र दास, पुण्यचंद्र खुंटिया प्रमुख उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन प्रसाद मोहंती ने किया. कमल कुमार दास, इतिश्री सुंदर राय, ओआईसी के अध्यक्ष परेश नायक ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में  जुटे हैं.

Share this news

About desk

Check Also

Mr Swadesh Kumar Routray स्वदेश कुमार राउतराय

केंद्रीय बजट से रीयल एस्टेट सेक्टर को नीतिगत सुधारों की आस

किफायती आवास क्षेत्र को बढ़ावा देने की उम्मीद किफायती आवास की परिभाषा को यूनिट की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *