-
आरोपी कोरोना पाजिटिव मरीजों के खिलाफ शिकायत दर्ज
पुरी. जिले के कहालपड़ा गांव में ब्रह्मगिरि के तहसीलदार और कुछ स्वास्थ्य कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इसकी एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. बताया जाता है कि तहसीलदार के नेतृत्व में स्वस्थ्यकर्मियों की टीम गांव में कोरोना पाजिटिव मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने ले जाने के लिए आये थे. सूत्रों ने बताया कि पिछले सप्ताह इस परिवार के एक सदस्य की मौत कोरोना की वजह से हो गयी थी. इसके बाद जांच में परिवार के बाकी सदस्य पाजिटिव पाये गये थे. इसके बाद टीम इनको अस्पताल लेने जाने पहुंची तो उनके साथ पाजिटिव मरीजों ने दुर्व्यवहार की. इसके बाद वह वापस लौट गये और ब्रह्मगिरि थाने में एक शिकायत दर्ज करायी गयी. इधर, प्रशासन ने उनके घर और इलाके को क्वारेंटाइन घोषित कर दिया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
