बरगढ़. यहां के गंधमर्दन सुरक्षित वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो गयी. हालांकि इस दौरान माओवादी भागने में सफल रहे. माओवादियों के कैंप से सुरक्षाबलों को काफी संख्या में हथियार बरामद हुए हैं. सूत्रों ने बताया कि इस क्षेत्र में शनिवार सुबह 7.30 बजे से तलाशी अभियान की शुरुआत हुई थी. इस दौरान एसओजी के जवानों को देखते हुए माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. काफी देर तक दोनों तरफ से फायरिंग होती रही, लेकिन इस दौरान भारी बारिश और घने जंगल का फायदा उठाते हुए माओवादी भागने में सफल रहे.
जिले के पुलिस अधीक्षक पदमिनी साहू ने बताया कि तलाशी के दौरान घटनास्थल से चार इंसार खाली रायफल, तीन एके-47, 303 जिंदा गोला-बारूद हस्त लिखा हिन्दी और ओडिशा में माओवादी साहित्य आदि कैंप से बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन को बरगढ़ और संबलपुर और सीआरपीएफ की एसओजी टीमों ने अंजाम दिया. छापेमारी के दौरान क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक माओवादी थे. एसपी ने माओवादियों से पुलिस के सामने हथियार डालने और आत्मसमर्पण करने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि घटना के बाद क्षेत्र में अतिरिक्त टीमों के साथ तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है.