-
ओडिशा के कई जिलों में हो सकती है भारी से भारी बारिश
-
निचले इलाकों में जलजमाव की चेतावनी
-
मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह
भुवनेश्वर. भारतीय मौसम विभाग की संभावनाओं के अनुसार आज सुबह बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना है. ओडिशा और उत्तर आंध्र प्रदेश से सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी तथा इससे जुड़े उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में यह कम दबाव का क्षेत्र बना है. यह कम दबाव का क्षेत्र उत्तर ओडिशा-गंगा पश्चिम बंगाल तट पर बंगाल की उत्तर-पश्चिम खाड़ी पर स्थित है. इसके प्रभाव में अगले पांच दिनों तक दक्षिण और उत्तर ओडिशा के जिलों में अधिकांश स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान कोरापुट, मालकानगिरी, नवरंगपुर, कलाहांडी और गजपति जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है. साथ ही गंजाम, रायगड़ा, बलांगीर, बरगढ़, अनुगूल और नुआपड़ा के जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है. दूसरे दिन मालकानगिरि, कोरापुट, नवरंगपुर, कलाहांडी, गजपति, रायगड़ा और बलांगीर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है. इससे निचले इलाकों में जलजमाव हो सकता है. इसके अलावा, गंजाम, कंधमाल, बौध, नयागढ़ और नुआपड़ा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है.
तीसरे दिन बरगढ़, नुआपड़ा, बलांगीर, कंधमाल, कलाहांडी, नवरंगपुर और कोरापुट जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है.
चौथे दिन संबलपुर, सुंदरगढ़, बरगढ़, झारसुगुड़ा, देवगढ़, केंदुझर, अनुगूल, ढेंकानाल, जाजपुर, कलाहांडी और कंधमाल जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. पांचवें दिन झारसुगुड़ा, बरगढ़, संबलपुर, सोनपुर, नुआपड़ा, नवरंगपुर और देवगढ़ जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है.
भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि निम्न दबाव के क्षेत्र और मजबूत मानसून के प्रभाव के तहत पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी से सटे और मध्य-पश्चिम बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में हवा की गति 40-50 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है. ओडिशा तट पर भी इसी गति से हवा बह सकती है. इसलिए विभाग ने मछुआरों को सलाह दी कि वे 10 और 11 अगस्त समुद्र में न जायें.
जिलाधिकारी किये गये अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग की बुलेटिन को देखते हुए ओडिशा से संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों को सतर्क किया गया है. राज्य के विशेष राहत आयुक्त ने जिलाधिकारियों को अलर्ट रहने के लिए एक पत्र लिखा है और भारी बारिश से उत्पन्न होने वाली परिस्थितियों पर नजर रखने को कहा है. मौसम विभाग ने भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में जलजमाव की चेतावना दी है.