राजेश दाहिमा, राजगांगपुर
शहर में कोरोना संक्रमित की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए सुंदरगढ़ उपजिलापाल के निर्देशानुसार नगरपालिक की ओर से शुक्रवार को शनिवार और रविवार को माइक प्रचार के जरिए शटडाउन रखने की घोषणा की गई. यह असरदार दिख रहा है. विगत कुछ दिनों से शहर के विभिन्न वार्डों में कोरोना महामारी ने अपने मकड़जाल में शहरवासियों को जकड़ लिया है. पिछले दो तीन दिनों के भीतर राजगांगपुर समेत जिले के विभिन्न स्थानों पर कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने से जिला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन की नींद हराम कर दी है.शहर समेत पूरे जिले में भय का वातावरण बना हुआ है. इस कड़ी में सभी संक्रमित लोगों को कोविद सेंटर में स्थानांतरित कर दिया गया है. समाचार प्रसारण करने तक कुल ६४लोगों में कोरोना पाॅजिटिव होने की खबर है. इस दौरान इमरजेंसी सेवा को छोड़ कर सभी सेवाएं ठप्प कर दी गई. वहीं आज सुबह से ही दुकानें, बाजार बंद नजर आए हैं. स्थानीय नगरपालिका की ओर से लोगों को दिशा निर्देशों और प्रतिबंधों का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है. इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
![](https://indoasiantimes.com/wp-content/uploads/2020/08/WhatsApp-Image-2020-08-08-at-1.28.50-PM-660x316.jpeg)