-
कोरोना वायरस से 12 की गयी जान
-
तीन संक्रमित मरीज अन्य वजहों से मरे
भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना का कहर जारी है. राज्य में 15 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. इनमें से 12 लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हुई है, जबकि तीन कोरोना संक्रमित अन्य बीमारियों से मरे हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने दी है.
जिन तीन कोरोना संक्रमितों की मौत अन्य बीमारियों से हुई है, उनमें भुवनेश्वर की 71 वर्षीय महिला शामिल है, जो सेप्टीसीमिया, एक्यूट किडनी इंजरी और मल्टी ऑर्गन डिसफंक्शन सिंड्रोम जूझ रही थी. बालेश्वर में 55 वर्षीय महिला की मौत हुई, जो गंभीर बीमारियों से पीड़ित थी. मयूरभंज जिले में एक 52 वर्षीय पुरुष, जो सेल्युलाइटिस, सेप्टिक शॉक और मल्टी ऑर्गन डिसफंक्शन सिंड्रोम पीड़ित था की मौत हुई है.
कोरोना के कारण बरगढ़ जिले में एक 60 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. सुंदरगढ़ जिले में एक 55 वर्षीय महिला, भुवनेश्वर में एक 67 वर्षीय पुरुष, बालेश्वर में एक 57 वर्षीय पुरुष, कंधमाल जिले में एक 55 वर्षीय पुरुष, कंधमाल में ही और एक 60 वर्षीय पुरुष, केंदुझर जिले में एक 79 वर्षीय पुरुष, गजपति जिले में एक 59 वर्षीय पुरुष, गंजाम जिले में एक 61 वर्षीय महिला, केंदुझर जिले में और एक 60 वर्षीय पुरुष, भुवनेश्वर में और एक 60 वर्षीय पुरुष तथा गंजाम जिले में और एक 48 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 259 तथा अन्य बीमारियों से मरने वालों की संख्या 48 हो गयी है.