-
संगरोध से 1018 और स्थानीय संक्रमित हुए 625 लोग
भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना का कहर जारी है. 1643 नए सकारात्मक मामलों की पुष्टि हुई है. खुर्दा तथा गंजाम जिलों में संक्रमितों की संख्या बराबरी पर है. दोनों जिलों में 274-274 लोग संक्रमित पाये गये हैं. नये संक्रमितों में से संगरोध केंद्रों से 1018 लोग पाजिटिव पाये गये और स्थानीय संक्रमित हुए लोगों की संख्या 625 है.
यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना व जनसंपर्क विभाग ने ट्वीट कर दी है. आंकड़ों के अनुसार, अनुगूल में 16, बालेश्वर में 73, बरगढ़ में सात, भद्रक में दो, बलांगीर में 43, बौध में सात, कटक में 98, ढेंकानाल में 36, गजपति में 35, गंजाम में 274, जगतसिंहपुर में 21, जाजपुर में 36, झारसुगुड़ा में दो, कलाहांडी में 30, कंधमाल में 52, केंद्रापड़ा में 14, केंदुझर में तीन, खुर्दा में 274, कोरापुट में 50, मालकानगिरि में 27, मयूरभंज में 39, नवरंगपुर में पांच, नयागढ़ में 40, नुआपड़ा में एक, पुरी में 92, रायगड़ा में 136, संबलपुर में 112 तथा सुंदरगढ़ में 118 लोग संक्रमित पाये गये हैं.
कोरोना के आंकड़े
- नये स्वस्थ हुए: 1810
- कुल जांच : 634090
- कुल पाजिटिव : 44193
- कुल स्वस्थ हुए : 28697
- कुल सक्रिय मामले: 15189