प्रमोद कुमार प्रृष्टि, पुरी
केंद्रांचल राजस्व आयुक्त अनिल कुमार सामल ने पुरी जिला में कोरोना परिस्थिति की समीक्षा की. सर्किट हाउस में आयोजित समीक्षा बैठक में कोरोना से मुकाबला के लिए प्रशासन की तरफ से उठाये गए कदमों, मरीजों के लिए चिकित्सा सेवा केंद्र उपलब्ध सुविधाएं, नियमित रूप से मरीजों की स्वास्थ्य परीक्षा के बारे में महत्व दिया. अच्छे संपर्क के लिए मरीजों के साथ सीधी बात करने के लिए राजस्व आयुक्त ने कहा है. दूसरी ओर जिलाधिकारी बलवंत सिंह ने कोरोना स्थिति, कोरोना स्वास्थ्य केंद्र के बारे में जानकारी दी. जिले में कोरोना की 29000 जांच की गई है. इनमें से 1126 संक्रमित पहचान किए गए हैं. इनमें से 693 स्वस्थ हुए हैं. अभी 56 स्थानों में कांटेन्मेंट जोन हैं. संक्रमित रोग चिकित्सालय में कोरोना स्वास्थ्य केंद्र शैय्या क्षमता 100 वृद्धि की गई है. डॉक्टर व सहायक कर्मी तैनात हैं. अभी जिला में 10 को कोरोना स्वास्थ केंद्र इसके लिए आवश्यक कार्य संपन्न करने के लिए विभागीय अधिकारी निर्देश दिए हैं. जल्द डॉक्टरों को मुख्य चिकित्सालय में मरीजों की से में तैनात करने के साथ कोरोना संक्रमित गर्भवती महिलाओं का इलाज कार्य करने के लिए निर्देश दिया है. इस बैठक में जिला आरक्षी अधीक्षक अखिलेश्वर सिंह, अतिरिक्त जिलाधिकारी प्रदीप कुमार साहू, विनायक कुमार दास, उपजिलाधीश भाव तारण साहू, सर्वशिक्षा अभियान निर्देशिका सौंदर्य मंजरी दास, लोकनिर्माण विभाग अधिकारी सरोज कुमार साईं, जिला स्वास्थ्य अधिकारी सुजाता मिश्रा की उपस्थिति रही.