-
खंडगिरि, अनुगूल, झारसुगुड़ा, भंजनगर, भद्रक (ग्रामीण) व तिहिड़ी थानों को विभाजन कर दो भागों में बांटा जाएगा
भुवनेश्वर. राज्य पुलिस में 905 नये पदों के सृजन को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंजूरी दी है. राज्य के कुल 220 थाने तथा छह चौकियों में पुलिस कर्मचारियों की कमी को पूरा किया जा सकेगा तथा अच्छी सेवा प्रदान की जा सकेगी. मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा यह जानकारी दी गई है. साथ ही मुख्यमंत्री ने छह थानाओं का विभाजन करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान की है. ये छह थाने हैं खंडगिरि, अनुगूल, झारसुगुड़ा, भंजनगर, भद्रक (ग्रामीण) व तिहिड़ी. इन थानों को विभाजन कर दो भागों में बांटा जाएगा. इससे अच्छी सेवा प्रदान की जा सकेगी व इससे अपराध नियंत्रण में सहायता मिलेगी.
पुलिस महानिदेशक ने जताया आभार
मुख्यमंत्री द्वारा नये पदों को अनुमोदन करने तथा छह थानो क विभाजित करने को अनुमोदन देने के बाद राज्य के पुलिस महानिदेशक ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के प्रति आभार व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ओडिशा पुलिस के 220 थानों के लिए 905 नये पदों को मंजूर के जाने के कारण हम कृतज्ञ हैं. इससे हमें अपराध नियंत्रण तथा ओडिशा के लोगों के बेहतर सेवा प्रदान करने में सहायता मिलेगी.