
कटक. 34 सालों के व्यवधान के बाद केन्द्र सरकार द्वारा लायी गयी नयी शिक्षा नीति-2020 का अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने स्वागत किया है. महासंघ की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद के सदस्य डा नारायण मोहंती ने एक बयान में कहा कि शिक्षा नीति में शिक्षा के क्षेत्र में जीडीपी के 4.3 प्रतिशत से 6 प्रतिशत तक आवंटन करने की बात कही गई है. साथ ही गरीब बच्चों को बिना मूल्य में या फिर छात्र वृत्ति देकर पढ़ाने की व्यवस्था की गई है. यह शिक्षा नीति दूरदर्शी है तथा अनेक सुधारों को स्थान दिया गया है. उन्होंने कहा कि यदि इसका सही रुप से कार्यान्वयन होता है तो भारत वर्ष ज्ञान की महाशक्ति बनेगा.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
